वेवा गायत्री ने कलेक्टर से लगाई गुहार सहाब! आरोपी खेत नही बखरने दे रहे*
न्याय के लिये 4 माह से भटक रही महिला*

वेवा गायत्री ने कलेक्टर से लगाई गुहार सहाब! आरोपी खेत नही बखरने दे रहे*
न्याय के लिये 4 माह से भटक रही महिला*
दतिया। आमजन की समस्या के निराकरण के लिये प्रत्येक मंगलवार को जन सुनवाई न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाती है। जिसमें जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में अपनी शिकायतों का निराकरण कराने के लिये आवेदन देते है। वही 12 नबंवर मंगलवार को कलेक्टर संदीप माकिन को श्रीमती गायत्री वेवा चकधारी निवासी ग्राम खिरिया आलम थाना पंडोखर तहसील भांडेर ने गुहार लगाई है कि 25 जुलाई को दोपहर के समय हरीकिशोर कौरव,रामू कौरव, श्यामू कौैरव द्वारा मेरे पुत्र कुलदीप व उसकी पत्नी रितिका वर्मा के साथ मारपीट की थी जिसकी एफआईआर पंडोखर थाने में दर्ज की गई। जिसके बाद लगातार आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी व राजीनामा करने का दाव बनाया जा रहा है। गायत्री ने बताया कि वही जब अपने खेत बखरने जा रहे थे तभी आरोपियों द्वारा खेत बखरने नही जाने दिया और गाली गलौच की गई। इसके साथ ही 31 जुलाई को कुलदीप उपाध्याय की पत्नी रितिका वर्मा ने हरिजन थाना भांडरे जिला दतिया को भी एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें बताया गया था कि हरिकिशोर व अन्य आये और खेत में भैंस को लेकर विवाद करने लगे व पति कुलदीप के साथ मारपीट करने लगे और अश्लील गांलियां देते हुये मेरे पेट में जोर से लात और घूंसा मार दिया। जिससे मेरी ब्लीडिंग चालू हो गई जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया तभी पता चला कि जो मेरे पेट में 8 सप्ताह का गर्भधारण था वह गिर गया। जिससे मेरी बहू सदमें में है। उसके बाद 12 अगस्त को पुनः मेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी के साथ आवेदन दिया और आश्वासन दिया गया कि आपके साथ पूरा न्याय किया जावेगा। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुये आये दिन धमकाते रहते है। डरे सहमे हुये पुनः 04 नबंवर को थाना पंडोखर एवं एसडीओपी भांडेर को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवेदन दिया गया लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नही करते हुये खुलेआम छोड़ दिया है जिससे आये दिन आरोपियों द्वारा हमारे परिवार के लोगों को धमकाया जा रहा है। और ना ही हमे अपने खेत को बखरने दिया जा रहा है। जिसकी हमने 11 नबंबर को एसडीएम भांडेर को भी लिखित शिकायती आवेदन दिया है। इतना कुछ होने बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। और खुलेआम दबंगों की तरह रास्ता रोक कर अपने ही खेतों पर जाने से रोका जा रहा है। कुलदीप की मां बेवा गायत्री ने बताया कि मैं अपनी जान जोखिम में डालकर मंगलवार को कलेक्टर साहब की जनसुनवाई में पहुंची हूं और कलेक्टर संदीप माकिन जी को पूरी जानकारी दी गई है वही कलेक्टर ने भी उक्त शिकायती आवेदन को तुरंत संज्ञान में लेते हुये संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है। वही गायत्री उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर संदीप माकिन को समास्या से अवगत कराने के बाद ऐसा लग रहा है कि समस्या के निराकरण की आशा जगी है।