JABALPUR SHAHPURA – स्कूटी बेखोप होकर चुरा ले गया चोर सीसीटीवी वीडियो आया सामने
जानकारी देते हुए अनामिका ज्वेलर्स के संचालक मनीष जैन ने बताया की कल मैने अपनी एक्सेस स्कूटी गाड़ी क्रमांकMP20XS7859 को रविवार की रात 10:30 बजे गाड़ी को

जानकारी देते हुए अनामिका ज्वेलर्स के संचालक मनीष जैन
ने बताया की कल मैने अपनी एक्सेस स्कूटी गाड़ी क्रमांकMP20XS7859 को रविवार की रात 10:30 बजे गाड़ी को
घर के बाहर खड़ी किया था रात के 12:00 तक गाड़ी घर केबाहर खड़ी रही जब मैंने सीसीटीवी देखा तो उसमें देखा कि
दो लोग एक्टिवा गाड़ी से आए थे बाहर एक दो चक्कर लगाएमौका देखकर स्कूटी का लॉक तोड़कर गाड़ी को घसीटते हुए
ले गए जो सीसीटीवी में देखा जा सकता है मैंने गाड़ी चोरीकी शिकायत शहपुरा पुलिस को दे दी है वहीं स्थानीय लोगों
में डर का माहौल भी है नगर के लोगो का कहना है किशहपुरा नगर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैइस पर लगाम लगनी चाहिए……
• चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ना कोई डर ना दहशत
मेन रोड पर दुकान के सामने खड़ी गाड़ी बड़ी निडरता से चुरा
कर ले गए जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैपूरा मामला जबलपुर जिला के थाना शहपुरा भिटोनी मेनबाजार झंडा चौक का है जहां बीती रविवार की रात दोनेअनामिका ज्वेलर्स के सामने घर पर खड़ी स्कूटी चोर
कर ले गए जिसका सीसीटीवी सामने आया है जिसमें देखाजा सकता है कि चोर बड़ी निडरता से चोरी को अंजाम दे रहा