सेंवढ़ा में विशाल नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
पँडित श्री रमेश चन्द्र शर्मा एडवोकेट(बस्तूरी वालो)की पुण्य स्मृति में सम्पन्न*

सेंवढ़ा में विशाल नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
🔸पँडित श्री रमेश चन्द्र शर्मा एडवोकेट(बस्तूरी वालो)की पुण्य स्मृति में सम्पन्न*
▪️सेंवढ़ा-
पण्डित श्री रमेश चंद्र शर्मा एडवोकेट बस्तूरी वालों की स्मृति में 20 नवंबर बुधवार 2024 को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन नए थाने के सामने दतिया जिले के सेंवढ़ा में सुबद 11 बजे से किया गया।जिसमे अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर सेवा का लाभ लिया।जिसमें नेत्र परीक्षण,दबा वितरण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।वहीं इस शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त होने की बात कही।चस्मे एवम् दवा रियायती दर पर मिले,नेत्र परीक्षण निःशुल्क रहा।जिसमे मरीजो के बी.पी की जांच सुगर की जांच निशुल्क हुई।
जिसमे चस्मे की जांच,काला पानी की जांच,आँख से आंसु आना,कॉन्टैक्ट लेंस की जांच एवं परामर्श,आंख से फॉरेन बॉडी को निकालना,चस्मे के नंबर की जांच की गई।कुल 80 मरीजों की जांच हुई व 26 मरीज ऑपरेशन के लिए ग्वालियर गए।अत्याधुनिक मशीनो द्वारा जांच की सुविधा उपलब्ध रही तो वहीं ऑपरेशन हेतु ले जाने के लिए वाहन सुविधा भी निःशुल्क रही।इस दौरान डॉक्टर नरेन्द्र शर्मा,डॉक्टर कपिल शर्मा,डॉक्टर सोनू शर्मा मौजूद रहे।