धर्म
सेवड़ा विधायक पहुंचे रतनगढ़ माता मंदिर,
मां के दर्शन कर भाई दूज पर लगने वाले लख्खि मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

- *🔸सेवड़ा विधायक पहुंचे रतनगढ़ माता मंदिर,मां के दर्शन कर भाई दूज पर लगने वाले लख्खि मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
सेवड़ा अनुभाग के सिंध नदी किनारे पर्वत पर स्तिथ मां रतनगढ़ माता मंदिर पर आज सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल देर रात मंदिर पहुंचे,मंदिर पहुंचकर माता रानी एवं कुंवर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात दीपावली को दूज को लगने वाले लख्खी मेले की व्यवस्थाओं का सेवड़ा एस डी एम अशोक अवस्थी के भ्रमण कर जायजा लिया,एवं सेवड़ा एसडीएम एवं अतरेटा थाना प्रभारी अंशुल अरोरा को निर्देशित किया कि भाई दूज मेले पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा और परेशानी उत्पन्न नहीं होना चाहिए,दोज मेला हेतु व्यवस्थाओं एवं मेला प्रांगण की निगरानी करने वाले सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सेवड़ा विधायक के साथ वरिष्ठ नेता डी एस यादव, निज सहायक प्रभात श्रीवास्तव,पवन पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।