कलेक्टर ने जनसुनवाई में लगभग 66 आवेदनों पर की सुनवाई*
कलेक्टर ने अधिकारियों को शिकायतों के प्राथमिकता से निराकरण के दिए निर्देश*

*कलेक्टर ने जनसुनवाई में लगभग 66 आवेदनों पर की सुनवाई*
*कलेक्टर ने अधिकारियों को शिकायतों के प्राथमिकता से निराकरण के दिए निर्देश*
दतिया 12 नवम्बर 2024/ कलेक्टर आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में की गई। आज आवेदन करताओ द्वारा जनसुनवाई में लगभग 66 आवेदन प्रस्तुत किए जिसपर कलेक्टर श्री माकिन ने आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में आवेदन सीमांकन,सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने,के अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव,अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ग्राम मडगवां निवासी सावित्री ने आवेदन दिया की अनुविभागीय अधिकारी दतिया द्वारा तहसीलदार का आदेश 11-10- 2019 को निरस्त कर दिया था जिसका अमल ग्राम मडगवां पटवारी द्वारा नहीं किया जा रहा है कृपया अमल करवाने का कष्ट करें। कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को निराकरण के दिए निर्देश।
ग्राम भवानीपुर निवासी भोलेशंकर ने आवेदन दिया की मेरे जमीन में से नहर निकली है जमीन का सर्वे नंबर 295/5,295/7 है जिसका सीमांकन के लिए आवेदन दिया था 8.11.24 को सीमांकन करने आर आई एवं पटवारी खेत पर पहुंचे तो वहां उन्होंने कहा कि पटवारी के नक्शा में नहर गलत डली है नक्शा का सुधार कराएं यह कहकर चले गए। कृपया नक्शा में सुधार करवाने की कृपया करें जिससे हमारी जमीन का सही सीमांकन एवं वटाकन हो सके। कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम वसवाह निवासी अमित सुरवारिया ने आवेदन दिया कि हमने सर्वे नंबर 200 रकबा 0.4 हेक्टर भूमि 8.6.2005 को क्रय की थी तथा उक्त विक्रय पत्र के आधार पर प्रार्थी के नाम भी नामांतरण राजस्व अभिलेख खसरा में नाम इंद्राज हो गया था जो की हस्तलिखित खसरा वर्ष 2011-12 तक इंद्राज रहा लेकिन कंप्यूटर अभिलेख प्रचलन में आने से उपरोक्त भूमि विक्रेता गणो के नाम इंद्राज कर दी गई है जिसे सुधरवाया जाना है उक्त प्रकरण तहसीलदार दतिया के यहां 1 साल से प्रचलित है किंतु उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है सुधार करवाने की कृपया करें। कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए
ग्राम मलक पहाड़ी रामेश्वर ने आवेदन दिया कि मलक पहाड़ी से बहरूका जाने वाला रास्ता बरसों पूर्व सरकारी है जिस पर हम सभी किसान लोग अपनी खेती करने एवं कृषि उपयोग में उपयोग करते हैं इस हम रास्ते को अशोक संजीव ने रास्ता जोत कर अपने खेत में मिल लिया है अब निकलने में बधा डालते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं जिससे हम लोगों को परेशानी हो रही है कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को जांच करने निराकरण के निर्देश दिए।