मध्य प्रदेश
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रात्रिकालीन चौपाल में सुनी समस्याएं,
ग्वालियर, 14 नवम्बर 2024 – उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में रात के समय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घर-घर दस्तक देकर जनता की समस्याएं सुनी और तुरंत चौपाल लगाकर समाधान के निर्देश दिए

*ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रात्रिकालीन चौपाल में सुनी समस्याएं, सफाई अभियान से की जनसेवा की मिसाल कायम*
ग्वालियर, 14 नवम्बर 2024 – उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में रात के समय ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घर-घर दस्तक देकर जनता की समस्याएं सुनी और तुरंत चौपाल लगाकर समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने रात लक्ष्मीपुरम में बिताई और सुबह जाटवपुरा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद स्वच्छता अभियान में भाग लिया। श्री तोमर ने नगर निगम द्वारा कचरा स्थल में लगी आग को भी मौके पर पहुंचकर बुझवाया। उन्होंने साफ-सफाई को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करते हुए मोहल्लेवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।